Judge SK Yadav on Muslims: नेताओं को तो आपने अटपटे बयान देते हुए अक्सर देखा होगा लेकिन जब कोई जज ऐसा बयान दे तो हैरानी के साथ-साथ झटका भी लगता है। ऐसा ही एक बयान अब इलाहाबाद के हाईकोर्ट (Allahabad high court) जज (Allahabad high court Judge) ने दिया है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। यह बयान इतना विवादित है कि इसपर राजनीति भी गरमा सकती है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कि आखिर किसने ये बयान दिया है और किस धर्म का नाम लिए बिना निशाना साधा है।
#Justiceshekharkumaryadav #allahabadhighcourt #VHP #SKYadavonmuslims #justiceskyadav